एसकेवीके बैंक ऑफ इंडिया अर्जुनपुरा ने किसान दिवस के रुप मे मनाया। इस बैठक मे किसान ग्राहको एवं SHG महिला समूह को विशेष रूप से आमंत्रित किया तथा बैंक के विभिन्न कृषि ऋण उत्पादो की जानकारी के साथ-साथ लाभार्थियो को ऋण स्वीकृति पत्र भी जारी किए गए । बैठक मे SKVK प्रभारी वरिष्ठ प्रबन्धक हर्षवर्धन मीना एवं अर्जुनपुरा शाखा प्रबन्धक परशुराम मीना सहित काफी संख्या मे ग्राहक मोजूद थे । श्याम मीना (SKVK कृषि विकास अधिकारी ) के अनुसार SKVK कोटा ( कृषि ऋण प्रोसेसिंग केंद्र बैंक ऑफ इंडिया ) के अधीनस्थ शाखाओ ने 8.00 करोड़ ऋण वितरण किया ।