अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के तत्वावधान में कोटा की विभिन्न 40 संस्थाओं की ओर से शनिवार को दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर अन्नकूट एवं दिवाली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। 

संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेशचन्द्र गोयल ने बताया कि समारोह में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, प्रदेश युवा अध्यक्ष सन्मति हरकारा, डॉ. एमएल अग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला, भाजपा महामंत्री जगदीश जिंदल, बारां के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद गर्ग, युवा प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, पूर्व विधायक पूनम गोयल, समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती गुप्ता विशिष्ट आमंत्रित सदस्य सुरेंद्र गोयल विचित्र अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सन्तोष राजेन्द्र अग्रवाल संयोजक ललित ऐरन ने बताया कि मंच से सामाज के उत्थान व कुरूतियों को त्यागने का संदेश देते हुए जूठन नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई गई। महोत्सव के दौरान विवाह के खर्च में कटौती के बारे में भी चर्चा की गई। स्वागताध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि अन्नकूट के माध्यम से खर्चीले विवाह की रोकथाम, समाज में बढ़ते तलाक के मामले तथा जरूरतमन्दों की सेवा का सन्देश दिया गया। 

संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बड़ी उम्र में विवाह के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने समाज में तलाक के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सही उम्र में शादी हो, बेटियां शादी बाद भी पढ़ाई कर सकती हैं। हमें एकल परिवार के बजाय संयुक्त परिवार को महत्व देना चाहिए। उन्होंने समाज बंधुओं से आग्रह किया कि अगले साल होने वाली जातिगत जनगणना में गौत्र नहीं लिखवाकर अग्रवाल ही लिखाएं। प्री वेडिंग नहीं करने को लेकर जनजागृति के कारण अभी तक 60 फीसदी की कमी आई है। मंच संचालन किरण गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला संयोजक शमा गुप्ता, युवती अध्यक्ष आरती गुप्ता, राखी गोयल, शारदा गोयल, गौरव मित्तल, सुरेन्द्र गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, तुषार मित्तल, ब्रह्मानन्द गर्ग, धीरज गोयल, अंकित गर्ग, शेल अग्रवाल, मोना अग्रवाल, अनीता मित्तल, कुणाल अग्रवाल, लक्की बंसल, अनुराग जैन, गौरव गोयल, नितिन अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, वैभव सिंघल, सुनीता गुप्ता उपस्थित रहे। 

*जरूरतमंदों को सहयोग के लिए शुरु करेंगे प्रकल्प*

राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल ने कहा कि संस्था समाज में जरूरतमंदों की शिक्षा व सेहत को लेकर प्रकल्प शुरु किया जाएगा।युवा मुख्य संयोजक आशीष जैन व युवा समन्वयक मयंक अग्रवाल ने बताया कि समाज जरूरतमन्द 75 वर्ष से अधिक उम्र के चयनित सीनियर सिटीजन को राशन पहुंचाएंगे। वहीं चिकित्सा व्यवस्था में भी सहयोग किया जाएगा। इस दौरान 3 बच्चों की शिक्षा के लिए समाज बंधुओं की ओर से राशि की घोषणा की गई। 

*101 भामाशाह व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया*

समन्वयक नवल गर्ग ने बताया कि सम्मेलन की ओर से मुख्य अतिथियों द्वारा कमल अग्रवाल, संदीप चांदीवाला, डॉ. एमएल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, परमानन्द गोयल, जगदीश अग्रवाल चूनावाला, जगदीश अग्रवाल, सुरेन्द गोयल सहित 101 भामाशाहों का सम्मान किया गया। मंयक अग्रवाल व लक्की अग्रवाल ने बताया कि मंच के द्वारा कोटा की समस्त 40 इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री का भी स्वागत किया गया।

*गिर्राज धरण की झांकी सजाई, छप्पन भोग लगाया*

महिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महामंत्री उमा सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम में बहुत सुंदर गिरिराज धरण का दरबार सजाया गया। छप्पन भोग के दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहा। भजन गायक दीप अग्रवाल ने अपनी सुमधुर वाणी से भजनों के द्वारा लोगों को रिझाया। कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। युवा जिलाध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में जयपुर से आए कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लोगों का मनोरंजन किया तथा लोगों की खूब तालियां बटोरी। राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी घूमर नृत्य, मयूर नृत्य व महारास की प्रस्तुति दी गई।