कोटा. "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत सांगोद ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में राज्य स्तर से दिए गए निर्देशो की पालना एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के दिए निर्देशो के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गिर्राज मीणा व विशिष्ट अतिथि समाज सेवक सुरेश सुमन रहे। बताया की पेड़-पौधों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रहे हैं। आजकल लोग प्राकृतिक संसाधनों की प्रतिफलन की दिशा में अधिक ध्यान देने लगे हैं, जिसका परिणामस्वरूप पेड़-पौधों के प्रोत्साहन और लगाने की प्रवृत्ति में वृद्धि हो रही है।इस संदर्भ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में शिक्षा विभाग ने एक छात्र एक पौधा तथा एक पौधा राष्ट्र के नाम अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसके तहत विद्यालय में एक दर्जन से अधिक फल दार व औषधीय पौधारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर गुप्ता ने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं,क्योंकि वे हमें ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी समझाया कि पेड़-पौधों का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है, क्योंकि यह हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सभी ने एक साथ एक-एक पौधा लगाने व उस की देखभाल करने व लोगो को जागरूक करने की शपथ ली। इस दौरान विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण सहित विद्यार्थी मोजूद रहे।