Itel ने S25 सीरीज लॉन्च किए हैं। कंपनी इस सीरीज में S25 और S25 Ultra स्मार्टफोन लेकर आई है। इन्हें सैमसंग की गैलेक्सी ए24 जैसे डिजाइन के साथ ही पेश किया गया है। दोनों में पावर के लिए 5000 mAh बैटरी दी गई है। इन्हें अफोर्डेबल सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इनके लिए फिलीपींस में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
सैमसंग की S25 सीरीज को लॉन्च होने में अभी वक्त है। कंपनी इन्हें अगले साल की शुरुआत में इसे पेश करेगी। लेकिन उससे पहले S25 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। हालांकि यह सीरीज सैमसंग की नहीं बल्कि iTel की है। सैमसंग की तुलना में यह काफी अफोर्डेबल भी है। कंपनी ने S25 और S25 Ultra लॉन्च किए हैं। itel ने इन मॉडलों को फिलीपींस में अपनी S24 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है।
आईटेल की S24 सीरीज आने वाले गैलेक्सी S25 की तरह स्क्वेयर लुक में आई है। सीरीज के दोनों फोन देखने में कुछ-कुछ सैमसंग गैलेक्सी एस24 की तरह लगते हैं। इनमें पीछे की तरफ कैमरे की बगल में अनूठी रिंग लाइट फ्लैश और साथ ही एक सेकेंडरी फ्लैश दी गई है।