राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सभी दलों का प्रचार अभियान जोर पकड़ रखा है। बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगातार जनसभाएं कर रहे हैं तो बाप पार्टी और आरएलपी के नेता भी पूरी ताकत झोंके हुए है। इसी कड़ी में टोंक की देवली-उनियारा सीट पर प्रचार के लिए डॉ. सतीश पूनिया पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिना सत्ता के कांग्रेस वैसे ही है जैसे कुंवारा आदमी शादी के लिए बैचेन रहता है। टोंक में बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर का प्रचार करने पहुंचे सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही वोट बैंक की राजनीती की है। कांग्रेस ने देश के लोगों में भ्रम फैला कर सत्ता हासिल की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता के बिना कांग्रेस के लोग बहुत ज़्यादा परेशान हो जाते है, बौखला जाते हैं, इतने बौखला जाते हैं जैसे कुंवारा आदमी शादी के लिए विचलित होता है।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि, कांग्रेस को मेरी नेक सलाह है कि कांग्रेस हार को स्वीकार करे…वो सत्ता से बाहर हैं, हम भी विपक्ष में थे, हमने भी मुद्दों पर लड़ाई लड़ी थी। प्रदेश के हित के लिए उन्हें सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए और कोई ऐसी बातें उनके संज्ञान में आती है तो उन्हें सरकार को बताना चाहिए। अच्छे तरीके से स्वस्थ लोकतान्त्रिक तरीके से इस तरह के बयानों से ना तो जनता संज्ञान लेती है और ना ही पार्टी का भला होता है, मेरी सलाह यही है।