सियोल। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया पर जीपीएस जैमिंग अटैक किया है। दक्षिण कोरिया का कहना है कि जीपीएस अटैक से कई सैन्य और नागरिक विमानों पर असर पड़ा है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार और शनिवार को दो बार जीपीएस सिग्नल को बाधित किया। पिछले कुछ समय से उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इससे पहले किम जोंग कचरे से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया में छोड़ चुके हैं।
उत्तर कोरिया ने सिग्नल में की हेराफेरी
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी सीमावर्ती शहर केसोंग और हेजू के नजदीक जीपीएस सिग्नल में उत्तर कोरिया ने हेराफेरी की है। उत्तर कोरिया की इस हरकत ने दर्जनों नागरिक विमानों और कई जहाजों को बाधित किया है। दक्षिण कोरिया ने अपने पश्चिमी सीमा क्षेत्र में विमानों और जहाजों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है।
खतरे में पड़ सकते यात्री विमान
विश्लेषक सुकजून यून ने 38 नॉर्थ वेबसाइट पर लिखा कि उत्तर कोरिया के जीपीएस सिग्नल अटैक और गुब्बारा अभियान दक्षिण कोरिया के इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की कमजोरी को उजागर करता है। यह हवाई अड्डा उत्तर कोरिया की सीमा से करीब 100 किमी दूर है। हर साल यहां से पांच करोड़ से अधिक यात्री अपनी यात्रा करते हैं। यून ने लिखा कि जीपीएस अटैक यात्री विमानों को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का उल्लंघन है। उत्तर कोरिया अपने कचरे से भरे गुब्बारों से 12 बार हवाई अड्डे के रनवे संचालन को रोक चुका है।
दक्षिण कोरिया ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल
शुक्रवार को दक्षिण कोरिया ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। इसी महीने उत्तर कोरिया ने अपनी सबसे उन्नत और ताकतवर आईसीबीएम मिसाइल का परीक्षण किया। इस परीक्षण के एक सप्ताह बाद जीपीएस जैमिंग के आरोप दक्षिण कोरिया ने लगाए हैं।