स्थानीय भारती भवन में लघु उद्योग भारती बालोतरा की बैठक सम्पन्न हुई।बालोतरा अध्यक्ष प्रवीण महाजन ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड की विशेष उपस्थिति रही।जोधपुर प्रांत अध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने बैठक ली जिसमें उन्होंने 11 दिसम्बर को राइजिंग राजस्थान जयपुर के लिए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन समय पर करवाने का लक्ष्य दिया ताकि स्थानीय उधमियों को प्राथमिकता से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके।इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।श्री चौपड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन में अपने उत्पाद की स्टॉल भी इच्छुक उद्यमी लगवा सकते है जिसका निरीक्षण प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी करेंगे।साथ ही बताया कि आगामी 5 जनवरी से 12 जनवरी के को जोधपुर में हस्तशिल्प मेले में लघु उधोग भारती को नोडल एजेंसी का दायित्व दिया गया है।उपरोक्त मेले में प्रथम बार बीटूबी मॉडल के तहत टेक्सटाइल,मशीनरी ,ट्रीटमेंट संयंत्र से संबंधित उद्योग अपने स्टोल बुक करवा सकते है जिसका उद्योगों को दूर गामी लाभ मिलेगा।श्री शांतिलाल बालड ने भारती भवन में स्किल सेंटर की स्थापना और संचालन के लिए एक टीम के गठन का प्रस्ताव रखा।श्री बालड़ ने बताया कि आगामी 13 नवम्बर को भारती भवन में जिला उद्योग केंद्र जीएम साहब श्री आर्य तथा रीको आर एम श्री कटियार स्थानीय उधमियों से जयपुर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान सम्मिट में भाग लेने तथा अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे जिसमें सभी उद्यमी उपस्थित रहें। भवन निर्माण संयोजक पटौदी नरेश ने भवन निर्माण व्यय एवं व्यवस्था का लेखा जोखा रखा।भवन संचालन से संबंधित आगमी गतिविधियों के लिए श्री विनोद सिंघवी को संयोजक बनाया गया।बैठक में महेंद्र श्रीश्रीमाल,पंकज छाजेड,दीपक पारख, कमलेश ढ़ेलड़िया,विनोद सिंघवी भी उपस्थित रहे।