Cyberstud X2 ईयरबड्स देखने में बेहद यूनीक लगते हैं। पॉकेट में रखने पर अहसास होता है कि कोई भारी चीज रखी हुई है। बैटरी के मामले में बड्स ने मुझे प्रभावित किया। ऑडियो क्वालिटी और ईयर फिटिंग के लिहाज से कंपनी इनमें बेहतर काम कर सकती थी। ऑडियो की बजाय कंपनी ने सारा ध्यान डिजाइन को अनोखा करने पर ही लगाया है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
NU रिपब्लिक ने कुछ दिन पहले Cyberstud X2 ईयरबड्स लॉन्च किए थे, जो हमारे पास रिव्यू के लिए भी आए थे। लगभग एक महीना इस्तेमाल करने के बाद अपना अच्छा और बुरा एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर कर रहा हूं। इनकी कीमत 2500 रुपये है। इस कीमत में ये कितने वैल्यू फोर मनी है। यह रिव्यू पढ़कर आपको आइडिया हो जाएगा।
डिजाइन
Cyberstud X2 जैसा डिजाइन मैंने पहले किसी ईयरबड का नहीं देखा। पहली बार देखने में यह मुझे किसी भी एंगल से बड्स नहीं लगे। इनमें वजन भी अच्छा खासा है। पता चलता है कि आपने हाथ में कोई हैवी चीज पकड़ी हुई है। ऊपर की तरफ 'NU Republic' की बैजिंग है। जिसके ठीक नीचे गोलाकर लाइट है, जो केस को ओपन करने पर ब्लिंक करती है और चार्जिंग के वक्त भी यह जलती है। इनका केस ट्रांसपेरेंट है। बाहर से ही बड्स दिख जाते हैं। बड्स के डिजाइन की बात करें तो वह केस की तरह यूनीक ही है।