Redmi A4 5G का भारत लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी इस 5G फोन को अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आ रही है। यह A सीरीज का पहला फोन होगा जो 5G वेरिएंट में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 10000 हजार से कम होगी। पिछले फोन को 7299 रुपये में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग फोन 20 नवंबर को लॉन्च हो रहा है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Redmi A4 5G की लॉन्च डेट भारत के लिए कन्फर्म हो चुकी है। शाओमी की A सीरीज में यह पहला फोन होगा, जिसे 5G वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च हो रहा है। कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जहां इसकी कुछ प्रमुख डिटेल भी मिल गई हैं।

इस फोन को Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। रेडमी का यह फोन अफोर्डेबल सेगमेंट में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 10,000 हजार रुपये से कम होगी। कंपनी के इस लाइनअप में मौजूद फोन की कीमत 8000 रुपये से कम है।

 

Redmi A4 5G इंडिया लॉन्च और डिजाइन

टीजर इमेज से अपकमिंग फोन का डिजाइन पता चल गया है। इसे ब्लैक और पर्पल कलर में कंपनी लेकर आ रही है। रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। राउंड एजस के साथ फोन का डिजाइन बॉक्सी होगा। ब्लैक पैनल ‘Halo Glass’ डिजाइन वाला होगा। माइक्रोसाइट के अनुसार, इसमें सेल्फी कैमरा के साथ वॉटरड्रॉप नॉच होगा। साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन होगा।