सुल्तानपुर. क्षेत्र के नयागांव रामपुरिया गाँव में एक ट्रेक्टर की टक्कर से एक युवक की मोत हो गई । जिसके बाद मृतक के परिजन सुल्तानपुर थाने के बाहर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इक्ठटा हो गए । बाद में पुलिस की समझाइश के बाद परिजन घर जाने को तेयार हुए । सुल्तानपुर थाना सीआई हरलाल मीणा ने बताया कि नयागांव रामपुरिया निवासी रूपचंद पुत्र बाबूलाल बैरवा ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई सत्यनारायण बैरवा (32 ) गाँव में गुरुवार शाम को उसके घर के पास महावीर खारोल के मकान की और से आ रहा था कि एक ट्रेक्टर मालिक रामकैलाश मेघवाल के चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर उसके भाई के टक्कर मार दी । जिससे वो गम्भीर घायल हो गया । वहां गाँव वालो ने तुरंत सत्यनारायण को सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुचाया । जहां गंभीर घायल होने पर उसे तुरंत कोटा रेफर कर दिया ।वहां उसकी उपचार के दोरान मोत हो गई । इसके बाद शुकवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर घर के बजाय सुल्तानपुर थाने आ पहुंचे, और थाने के बाहर इकट्ठा हो गए।
आधे घंटे तक थाने के बाहर जमा रही भीड़ -
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता नरेश नरुका भी थाने पहुचे और परिजनों के साथ आरोपी पर कड़ी कार्यवाही करने और हत्या का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की । इस मोके पर परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण तीन भाई व तीन बहन में तीसरे नम्बर का था। उसकी शादी नहीं हुई थी । जहाँ वह मेहनत मजदूरी करता था । इस दोरान बड़ी संख्या में परिजन ट्रेक्टर चालक के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज करने व आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए। जहां पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन पर आधे घंटे बाद परिजन घर की ओर रवाना हुए। पुलिस द्वारा भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।