अगर आप iOS यूजर हैं तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि Apple iOS के पुराने वर्जन्स में कई कमजोरियों को देखा गया है। इसे लेकर भारत सरकार की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है। यूजर्स को सेफ रहने के लिए तुरंत लेटेस्ट वर्जन को फोन में इंस्टॉल करना होगा। सरकारी बॉडी ने iPadOS Safari tvOS और macOS Sequoia को लेकर भी वॉर्निंग जारी की है।
iPhone अपनी विश्वसनीयता और सेफ्टी फीचर्स के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय है। Apple रेगुलर तौर पर अपने यूजर्स को सेफ रखने और लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेट रखने के लिए नए iOS का वर्जन जारी करता है। यूजर्स को एक सिक्योर और फीचर रीच एक्सपीरिएंस ऑफर करने के उद्देश्य से, Apple यूजर्स को अपने iPhone पर iOS के लेटेस्ट बिल्ड चलाने की सलाह देता है। अब, Apple iOS में कई कमजोरियों को देखा गया है और भारत सरकार ने iPhone यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाली इंडियन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की एक लेटेस्ट वॉर्निंग के मुताबिक, iOS 18.1 से पहले के वर्जन वाले Apple iPhones में कई कमजोरियां पाई गई हैं।