राजस्थान की राजधानी जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने हेरिटेज नगर निगम के हेल्थ इंस्पेक्टर देव राणा को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि देव राणा सफाई कर्मियों की हाजिरी लगाने के एवज में यह रिश्वत ले रहा था. तभी हेरिटेज नगर निगम के वार्ड 93 के कार्यालय से एसीबी ने ट्रैप करके उसे गिरफ्तार कर लिया.एसीबी में एक सफाईकर्मी के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में परिवादी ने कहा था कि देव राणा पिता की हाजिरी माफी और सफाई कार्य में राहत देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है. हेल्थ इंस्पेक्टर ने परिवादी से प्रति महीने 3 हजार रुपये की मांग की थी. शिकायत मिलने के बाद डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई के एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद देव राणा को छह हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं