NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के केस में शुक्रवार को नया खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि मर्डर को अंजाम देने के लिए आरोपियों को कई इनाम देने का वादा किया गया था। गिरफ्तार 18 आरोपियों में से 4 आरोपियों को 25 लाख रुपए कैश, कार, फ्लैट और दुबई ट्रिप प्रॉमिस की गई थी।टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिश में शामिल रामफूलचंद कनौजिया (43) ने रूपेश मोहोल (22), शिवम कुहड़ (20), करण साल्वे (19) और गौरव अपुने (23) को बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए ये इनाम देने का वादा किया था।12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग ने बाबा के मर्डर का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बताया था। आरोपियों ने बताया कि कनौजिया को जीशान अख्तर (23) नाम के एक अन्य वांटेड आरोपी से पैसा मिलने वाला था। जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने का वाला है। उस पर 10 बैंक अकाउंट रखने और हत्या के लिए आरोपियों को चार लाख से ज्यादा पैसा भेजने का आरोप है।