हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान (सभा), कोटा की ओर से राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती व बालिका छात्रावास उद्घाटन समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन शुक्रवार को कलाल समाज बालिका छात्रावास, विनोबा भावे नगर, कोटा में आयोजित किया गया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान (सभा) के अध्यक्ष राहुल पारेता ने बताया कि राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदन लाल जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा ने अपने विचार व्यक्त कर समाज को संगठित होकर कुरीतियों को छोडते हुए आगे बढने की बात कही। इस दौरान विशाल कलशयात्रा का आयोजन किया गया।

राम जानकी मंदिर केशपुरा से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान के भजनों पर महिलाएं थिरकती रही। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान घोड़ी, बग्गी और झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। छात्रावास अधीक्षक विनोद पारेता ने बताया कि इस अवसर पर कलाल समाज बालिका छात्रावास का शिलान्यास भी किया गया जिसमें समाज के लोगों की बडी संख्या में भागीदारी रही। छात्रावास अधीक्षक विनोद पारेता ने बताया कि समाज के प्रतिभावान स्टूडेंट इस छात्रावास में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और निर्धनों को विशेष राहत दी जाएगी। इस अवसर पर भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के भामाशाहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया और अंत में किशोर सागर तालाब की पाल पर समाज की महिलाओं ने दीपदान किया।

- राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर युवा मंडल ने किया माल्यार्पण

हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान (सभा), कोटा की ओर से राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर युवा मंडल की ओर सहस्त्रबाहु सर्किल, नान्ता तिराहा पर सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पहले प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया, पूजा अर्चना की गई और दीप प्रज्वलित किए गए। युवा अध्यक्ष कपिल पारेता के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने समाज में सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष विजय पारेता, महामंत्री हिमांश राय कलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।