कोटा
दीवार ढहने से एक 6 वर्षीय मासूम बालक हुआ घायल
घायल लोकेश को करवाया एमबीएस अस्पताल में भर्ती परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय लोकेश अंदर सो रहा था और न्यू खुदाई के दौरान दीवार रह गई परिवारजन जब तक संभाल पाते तब तक मासूम लोकेश दीवार के नीचे दब चुका था घायल लोकेश का इलाज कोटा एमबीएस अस्पताल में जारी है वही रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस कार्रवाई में जुड़ गई है
रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में