राज्य विधानसभा के उपचुनाव का प्रचार थमने में पांच दिन शेष हैं, लेकिन भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता अभी तक सभी सीटों पर प्रचार के लिए नहीं पहुंचे हैं। भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं। वहीं, कांग्रेस के अन्य कई बड़े नेता भी अभी तक सभी सीटों पर प्रचार के लिए नहीं पहुंच सके हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि इससे विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार चरम पर नहीं पहुंच सका है।भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे टिकट वितरण से लेकर प्रचार तक दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने उपचुनाव को लेकर बुलाई गई कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था। अब वे प्रचार में भी अभी तक किसी भी सीट पर नहीं पहुंचीं हैं। वे चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल हैं। आगामी दिनों में चुनावी दौरे को लेकर अभी उनका कोई कार्यक्रम भी नहीं बना है। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया कि राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। केंद्रीय नेतृत्व उनके कार्यक्रम तय करता है और उस आधार पर उनका कार्यक्रम दिया जा रहा है। जल्दी वे चुनाव प्रचार में दिखेंगी।वसुंधरा राजे के अभी तक प्रदेश में सात सीटों पर चुनाव प्रचार में नहीं आने पर प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा वे राष्ट्रीय नेता हैं, टिकट चयन के समय उनसे बात की गई थी। उपचुनाव तो स्थानीय नेतृत्व ही लड़ता है। मैं भी तो चुनाव प्रचार में नहीं गया। मैं पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री हूं और राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष। सिर्फ वसुंधरा राजे को लेकर ही सवाल करना गलत है

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं