सलमान खान को बीते कई महीनों से लॉरेंस गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। बीते एक हफ्ते में सलमान को बैक-टु-बैक दो धमकियां मिली थीं, जिसके बाद गुरुवार को अब उन्हें फिर एक बार धमकीभरा मैसेज मिला है। मैसेज भेजने वाले ने इस बार सलमान को नहीं उनके लिए गाने लिखने वाले को टारगेट किया है।रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार (7 नवंबर) देर रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में सलमान के लिए एक मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया। धमकी देने वाला ने उस गाने पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया था। मैसेज में लिखा गया है, अब और गाने नहीं लिख पाएगा, एक महीने के अंदर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही लिखा गया है, अगर सलमान में दम है तो उसे बचा ले। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।