बूंदी महोत्सव (उत्सव) संस्थापक सदस्य पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि फ्रांस से आए पर्यटकों को बूंदी आगमन पर एक गोष्ठी माध्यम से छोटी काशी बूंदी की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी दी गई तथा उनसे बूंदी के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनके गाइड के माध्यम से उनसे बूंदी महोत्सव में शामिल होने की अपील की साथ ही उनसे अनुरोध किया की बूंदी की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी आप अपने देश फ्रांस में लोगों को बताएंगे तथा उन्हें बूंदी आने के लिए प्रेरित करेंगे इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन राजस्थान के जिला अध्यक्ष रजा मोहम्मद रज्जू भैया, हमीद भाई,सुनीता जोशी,उमा शर्मा,चेताली शर्मा,सोनू शर्मा, भगवती शर्मा, नीलू शर्मा ने भी गोष्ठी में बूंदी के संदर्भ में जानकारी दी|
फ्रांस से आए पर्यटकों को बूंदी की ऐतिहासिक , सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी देते हुए, पुरुषोत्तम पारीक ने बूंदी महोत्सव के बारे में बताया
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_debc937b199d6f98cef6c6bfd10e8c45.jpg)