जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि थानाधिकारी थाना इन्द्रगढ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के विरुध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी हुई मोटरसाईकिल को बरामद कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।दिनांक 04-06-2024 को फरियादी श्री इकराम मोहम्मद पुत्र फतेह मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी सुमेरगंजमण्डी थाना इन्द्रगढ जिला बून्दी ने उप. थाना होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 17-05-2024 को दिन के करीबन 1.45 बजे मैं मेरी मोटरसाईकिल रजि.नं. RJ 08 SB 9028 को मेरे घर के बाहर खड़ी करके नमाज पढने चला गया। मै नमाज पढकर वापस आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहां पर नही मिली। इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।