राजस्थान में मानसून का आखिरी दौर शुरू हो गया। बारिश का दौर थमने के साथ ही मौसम साफ रहने लगा है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले एक सप्ताह में राजस्थान में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं जताया है।27 से 3 अक्टूबर तक राजस्थान में बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू होने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर के साथ बीकानेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दिनभर बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून टर्फ लाइन तो अपनी नॉर्मल पॉजिशन पर बरकरार है, लेकिन कोई स्ट्रांग सिस्टम इन दिनों विकसित नहीं हो रहा। इसके चलते राजस्थान में अगले 5-7 बारिश होने की संभावना कम है। पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर लोकल क्लाउडिंग होने और हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है।