चावल की अदायगी के लिए केंद्र सरकार ने 41 हज़ार करोड़ रूपये जारी किये :चुग 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों के प्रति केंद्र सरकार की अटूट प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया। चुग ने कहा कि सरकार ने किसानों से अनाज की खरीदी सुनिश्चित करने और पंजाब में मौजूद वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक भंडारण स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पंजाब को अनाज निकासी में प्राथमिकता दी गई है और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को भंडारण की अनुपलब्धता की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।

चुग ने कहा कि पिछले एक दशक में धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में उल्लेखनीय वृद्धि मोदी सरकार की किसानों की आजीविका को बेहतर बनाने के प्रति समर्पण का प्रमाण है। 2013-2014 में, ए ग्रेड धान के लिए एमएसपी ₹1,345 थी और सामान्य ग्रेड के लिए ₹1,310 आज एमएसपी बढ़कर ₹2,300 हो गई है, जो किसानों के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, चावल की खरीद के लिए मोदी सरकार ने 41339.81 करोड़ रूपये जारी किये।  

चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के पंजाब के किसानों को समर्थन देने के निरंतर प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, उन्होंने, "किसानों के हितों की रक्षा और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की सक्रियता और अडिग समर्थन इस बात को प्रमाणित करता है कि सरकार किसानों के मुद्दों को सुलझाने और उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।"

चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करने और खरीदी प्रयासों को तेज करने का भी आग्रह किया, उन्होंने दोहराया कि मोदी सरकार पंजाब के किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है और स्थिति के समाधान के प्रति प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।