Apple के प्रीमियम iPhone 14 Pro Max की बैटरी में ब्लास्ट की खबर है। यह घटना चीन के शांक्सी शहर की है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के दौरान आईफोन चार्ज हो रहा था। इस ब्लास्ट के बाद आईफोन में आग लग गई। एपल ने इस घटना पर रिस्पॉन्स करते हुए यूजर से वारंटी की परवाह किए बगैर डिवाइस मांगा है।

 चीन में कथित तौर पर iPhone 14 Pro Max में ब्लास्ट की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की एक महिला का आईफोन 14 प्रो मैक्स रात में चार्जिंग के दौरान आग लग गई। शांक्सी रेडियो और टेलीविजन स्टेशन की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि आईफोन की बैटरी में हुए ब्लास्ट के बाद डिवाइस में आग लगी है। इस घटना पर एपल ने भी अपना बयान जारी किया है और महिला से इस घटना की जांच के लिए डिवाइस मांगा है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि आईफोन में लगी बैटरी असली थी या महिला के डिवाइस पर थर्ड पार्टी बैटरी लगी हुई थी। इसके साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया है कि महिला एपल का असली चार्जर यूज कर रही थी या नकली।

2022 में खरीदा था iPhone 14 Pro Max

महिला ने 2022 में iPhone 14 Pro Max खरीदा था। घटना के समय महिला के डिवाइस की वारंटी खत्म हो चुकी थी। हालांकि, Apple ने महिला को कहा है कि उन्हें वारंटी की चिंता करने की जरूरतन है। कंपनी डिवाइस में ब्लास्ट की जांच करने के लिए डिवाइस मांगा है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को आईफोन में थर्ड पार्टी बैटरी और चार्जर यूज करने को लेकर सावधान किया है। ऐसा करने से आग भी लग सकती है।