पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ सिंधी समाज का चालियां महोत्सव
बूंदी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधी समाज सेवा समिति द्वारा चॉलियां महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर शुभारंभ किया गया। चालियां महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ शोभाराम गुलाबवानी, कन्हैयालाल जसोतानी परिवार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोजन से जुड़े महेश चांदवानी ने बताया कि चांलिया महोत्सव के तहत 25 जुलाई तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 बजे तक भजन कीर्तन अखा आरती व पल्लव का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सीए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली समाज की होनहार बालिका इशिका दासवानी को समाज की ओर से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी समाज बंधुओं ने सामूहिक आरती में शामिल होकर अपनी हाजिरी लगाई। सिंधी समाज सेवा समिति अध्यक्ष मंगूमल ने पधारे हुए अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान किशन धनवानी, हीरालाल दासवानी, श्याम लाल जैसानी, अमर कालरा, राम बचानी, मुकेश जयसिंघानी, गौरव जैसानी, नंदलाल पंजवानी, संजय लेखवानी, सुरेश लालवानी, चंद्रमोहन पमनानी, संदीप पमनानी, मातृशक्ति में कोमल लालवानी, दया पंजवानी, तुलसी नारवानी, वर्षा पमनानी मौजूद रहे।