Realme और POCO ने अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लेकर आए हैं। जहां रियलमी ने Realme GT 6T को लॉन्च किया है वहीं पोको ने Poco F6 5G को पेश किया है। इन दोनों डिवाइस की कीमत लगभग समान है। यहां हम आपको बताएंगे कि दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

स्मार्टफोन कंपनिया अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लाते रहते हैं। अब Realme GT 6T और Poco F6 5G दोनों ही भारत में परफॉर्मेंस-बेस्ड मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया हैं। अब सवाल उठता है कि अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारकर रहे हैं तो कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है।

फीचर्स की बात करें तो Realme GT 6T में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED पैनल है जो बेहतर बैटरी जीवन देता है। वहीं पोको F6 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा छोटा 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Realme GT 6T vs Poco F6 5G - कीमत

  • कीमत की बात करें तो Poco F6 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम और ब्लैक में पेश किया गया है। आपको बता दें कि POCO F6 की पहली सेल 29 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
  • Realme GT 6T के कीमत की बात करें तो इसके 8GB +128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इसके अलावा इसके 8GB +256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है।
  • दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें Razor Green और Fluid Silver कलर को शामिल किया किया गया है। इस डिवाइस की पहली सेल 29 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी
  •