Apple ने iOS 18.2 बीटा 2 वर्जन डेवलपर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। इसका स्टेबल वर्जन अगले महीने तक रिलीज किए जाने की उम्मीद है। इस अपडेट में कंपनी कई सारे नए फीचर्स जोड़ने वाली है। इसमें सबसे नया फीचर बैटरीइंटेलिजेंस है जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस बैटरी हेल्थ ट्रैक कर पाएंगे। ऐसा ही कुछ फीचर मैकबुक में यूजर्स को पहले से मिलता है।
Apple ने डेवलपर्स के लिए iOS 18.2 बीटा 2 रोल आउट कर दिया है। उम्मीद है कि अगले महीने तक इसका स्टेबल वर्जन आम यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। iOS 18.2 बीटा 2 में कई नए फीचर्स को शामिल किया जा रहा है। 9to5Mac ने इस अपकमिंग अपडेट को लेकर बताया है कि कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए बैटरी को लेकर नया फीचर ला रही है। इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स अपनी बैटरी हेल्थ की डेटेल जान पाएंगे। अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.2 में जुड़े इस फीचर को लेकर पहले जानकारी उपलब्ध नहीं थी।
iOS 18.2 में यूजर्स बैटरी हेल्थ कर पाएंगे ट्रैक
9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iOS 18.2 बीटा 2 में आईफोन की बैटरी ट्रैक करने के लिए दिए नए फीचर को 'बैटरीइंटेलिजेंस' नाम से जाना जा सकता है। यह जानकारी आईओओस के कोड स्ट्रक्चर से सामने आई है। यह फीचर बताएगा कि आईफोन को चार्ज होने में कितना समय लगेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह अनुमानित समय डिवाइस को मिल रही एनर्जी की मात्रा पर आधारित होगा। इसके साथ ही यह यूजर्स द्वारा सलेक्ट की गई बैटरी के चार्जिंग लेवल की सेटिंग पर भी निर्भर करेगा।आईफोन को मिलने वाला यह फीचर iOS 18.2 बीटा 2 वर्जन में देखने को मिलता है। इससे पहले यह फीचर ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध नहीं था। ऐसे में यह फीचर अभी आधा-अधूरा लगा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल भविष्य में जारी होने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट में इसे लेकर जानकारी शेयर कर सकता है।