नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष श्री विवेक राजवंशी ने अवगत कराया कि कि राष्ट्रीय मेला दशहरा-2024 के अन्तर्गत दशहरा मेला के निर्विघ्न रूप से सफल एवं भव्य आयोजन हेतु आंमत्रित किये गये भगवान गणेश जी को आज को विधिवत पूजा अर्चना के साथ विदाई दी गई।
भगवान गणेश जी को कोटा बेराज स्थित मन्दिर से आमंत्रित किया गया था। आज 6 नवम्बर 2024 को मेला समिति सदस्यों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कोटा बैराज स्थित भगवान गणेश जी के मन्दिर जाकर वहां विधिवत पूजा अर्चना करके, लड्डूओं का भोग लगाकर विदाई दी गई।
कार्यक्रम मंे मेला समिति सदस्य योगेश आहलूवालिया, गिरिराज महावर, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेश गोयल, जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी, कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।