मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) रोहा शाखा ने आज न्यायमुर्ती भगवती प्रसाद सराफ की पुण्य स्मृति तथा आनंद सभी के लिए कार्यक्रम के तहत रोहा मजलीया विद्यालय के नन्हे मुन्नै बच्चों के बिच एक एक मिठाई के डब्बे, कलम,कलर पेंसिल, वहि वितरण किया गया।
ईस उपलक्ष में आज दिन के बारह बजे रोहा मजलीया विद्यालय में न्यायमूर्ति भगवती प्रसाद सराफ के पवित्र स्मृति के उपलक्ष में अनुष्टित आनंद सभी के लिए कार्यक्रम के तहत आयोजत समारोह में सर्वप्रथम मजलीया विद्यालय के प्रधानाध्यापक डिम्बेश्वर दास ने न्यायमूर्ति बी डी सराफ के प्रतिचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर आत्माशांति हेतु एक मिनट मौन प्रार्थना कर श्रद्धासुमन स्मरण करने के पस्चात मायुमं रोहा शाखा ने आनंद सभी के लिए कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बिच एक एक मिठाई के डब्बे,कलम,कलर पेंसिल और वहि वितरण किया गया।
मायुमं रोहा शाखा के अध्यक्ष शिव शर्मा के संचालन में अनुष्टित समारोह में मायुमं रोहा शाखा के निवर्तमान सचिव रोहित सेठिया, सचिव आशिष सेठिया, कोषाध्यक्ष राजेश प्रजापत, सलाहकार समिति के सदस्य संदीप खेतान, प्रचार सचिव सोयल खेतान, सदस्या भारती प्रजापत,विद्यालय संचालन समिति के उपाध्यक्ष दिलीप बोरा सहित मायुमं रोहा शाखा के प्रतिनिधि,सदस्य सदस्या,विद्यालय के शिक्षक शिक्षयत्री,सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।