बाड़मेर, विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान के तहत 29 अक्टूबर को प्रारूप सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रारूप मतदाता सूचियों का 9 एवं 23 नवंबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के दौरान पठन किया जाएगा।

 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि आगामी 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। इसके अलावा मौजूदा समय में 17 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति,जो वर्ष 2025 मे 1 अप्रैल,1 जुलाई,1 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करके मतदाता होने की पात्रता प्राप्त कर रहे हैं। वे भी वीएचए एप अथवा बीएलओ अथवा वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से प्रारूप-6 में अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एसएसआर अभियान के तहत मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, मतदाताओं के पते, जन्म तिथि, फोटो आदि में संशोधन के कार्य संपादित किए जा रहे है। इसके लिए 28 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। 

मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की बैठक 10 और 24 नवंबर कोः

 जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने बताया कि एसएसआर अभियान के तहत आगामी 9 और 23 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूचियों का ग्राम सभाओं, वार्ड अथवा आवासीय वेलफेयर सोसायटी की विशेष बैठकों में पठन और सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम अथवा वार्ड सभा की बैठकों के अलावा मतदान केन्द्रों पर भी 10 और 24 नवंबर को संबंधित बीएलओ राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट और आम लोगों के साथ बैठकों का आयोजन करेंगे। इसमें मतदाता सूचियों के पठन और सत्यापन कार्य किया जाएगा। उन्होंने मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने और इनके शुद्धिकरण के कार्य में राजनीतिक दलों और आम लोगों से भागीदारी की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन बैठकों के दौरान मतदाता सूचियों पर दावे-आपतियां और संशोधन के लिए आवेदन अथवा सुझाव दिए जा सकेंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से समस्त मतदान केन्द्रों पर अपने बूथ लेवल एजेंट नियोजित करने के साथ इस प्रक्रिया तथा प्रस्तावित बैठकों में भाग लेने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है।

आपत्तियों निस्तारण 24 दिसंबर तकः

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूचियों पर सभी दावों और आपतियां का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा तथा अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 6 जनवरी, 2025 को होगा। एसएसआर अभियान-2025 के तहत सूचियों में नाम जोड़ने के लिए पात्रता तिथि 1 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बीएलओ को फॉर्म-6 प्रस्तुत करने के विकल्प के रूप में नए मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पात्र आवेदकों के लिए एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन अधिक सुविधाजनक और त्रुटि रहित प्रक्रिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चांदावत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसएसआर कार्यक्रम की पूर्व गतिविधियों के तहत बीएलओ की ओर से शत-प्रतिशत मतदाताओं का घर-घर सत्यापन किया गया।