कांग्रेस कार्यकर्ता का स्नेह मिलन समारोह कल
इटावा
पीपल्दा विधानसभा के काग्रेस कार्यकर्ताओं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह बुधवार को इटावा व सुल्तानपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में काग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल, कोटा देहात काग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने बताया कि इटावा में 11 बजे पटेल मैरिज गार्डन में आयोजित होगा। इसमें क्षेत्र के सभी काग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके साथ ही सुल्तानपुर में दोपहर 2 बजे काग्रेस कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह आयोजित होगा।
किसानों की समस्याओं को लेकर देंगे ज्ञापन
पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने बताया कि क्षेत्र में नहरी पानी की समस्या ओर डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। तथा खाद की उपलब्धता करने ओर नहरों में पर्याप्त जल प्रवाह की मांग को लेकर इटावा व सुल्तानपुर में प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, कोटा देहात जिला काग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह मौजूद रहेंगे।