जिले में 18 से 20 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ‘बूंदी महोत्सव’ के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन मंगलवार को हो गया। जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने बूंदी महोत्सव के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन किया।  

पोस्टर में रंगारंग प्रस्तुति देते लोक कलाकार और बूंदी दुर्ग का आकर्षक चित्र दर्शाया गया है। महोत्सव के अंतर्गत 18 से 20 नवंबर तक विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन की बूंदी महोत्सव में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है।

ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बूंदी नगर समृद्ध है और पर्यटन की दृष्टि से भी आकर्षण का केन्द्र है। यहां सभी सुविधाएं मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ ही आमजन भी बूंदी महोत्सव में बढ़चढ़ कर भागीदार बने और बूंदी को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाए।