बूंदी। युवा शिक्षक मनीष मीणा की निर्मम हत्याकांड को लेकर भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में जानकारी देकर सारे मामले से अवगत कराया है । भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर मीणा समाज के लोगो व परिजनो से पूरे मामले मे जानकारी लेकर परिजनो को ढाढंस बंधाते हुये घटना पर गहरा रोष प्रकट किया है। 
भाजपा नेता शर्मा ने मृतक मनीष के वृद्ध माता पिता के बुढ़ापे के एक मात्र सहारे युवा शिक्षक पुत्र की हत्या पर दुख जताते हुए प्रदेश सरकार से अधिक से अधिक मुआवजा देने का निवेदन किया है साथ ही लोक सभाध्यक्ष ओम बिरला ये भी इस मामले में बात करके परिजनों को न्याय दिलाने की बात की हैं ।