दिल्ली - मुंबई रेलवे लाइन पर आज खेराडी फाटक व अरनेठा फाटक के बीच युवक युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिसमें युवक की मौत हो गई और युवती को गंभीर हालत में कोटा हॉस्पिटल में रैफर किया है। केशवरायपाटन सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि आज सुबह दिल्ली - मुंबई रेलवे लाइन पर युवक - युवती ने खेराडी फाटक व अरनेठा फाटक के बीच ट्रेन के आगे युवक - युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिसमें जलोदा निवासी अभिषेक खारोल की मौत हो गई और लडकी को कोटा हॉस्पिटल में रैफर किया गया है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग माना जा रहा है। केशवरायपाटन पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।