टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स की जारी रिपोर्ट में पूरे एशिया में सबसे खराब ट्रैफिक और सबसे अधिक गाड़ियों की भीड़ वाले शहरों में देश के दो शहर टॉप पर हैं। इनमें पहले स्थान पर बेंगलुरु और दूसरे स्थान पर पुणे है।बेंगलुरु में चार पहिया वाहन से 10 किमी की दूरी तय करने में 28.10 सेकेंड का समय लग जाता है। पुणे में इतनी ही दूरी तय करने में 27 मिनट 50 सेकेंड का वक्त लगता है।इसके अलावा नई दिल्ली 12वें और मुंबई 14वें स्थान पर है। नई दिल्ली में 10 किमी की दूरी तय करने के लिए औसतन 21.40 मिनट और मुंबई में 21.20 मिनट का समय लग जाता है।ग्लोबली ब्रिटेन की राजधानी लंदन और आयरलैंड की राजधानी डबलिन सबसे खराब यातायात और सबसे अधिक गाड़ियों की भीड़ वाले शहर है।लंदन में 10 किमी की दूरी तय करने के लिए औसतन 37.20 मिनट और डबलिन में 29.30 मिनट का समय दर्ज किया गया।रिपोर्ट में 55 देशों के 387 शहरों का ट्रैफिक ट्रेंड डेटा की जानकारी दी गई है। वहीं, एशियन डेवलपमेंट बैंक के मुताबिक, शहरों की बढ़ती आबादी के कारण हर 6 साल में शहरी गाड़ियों की संख्या दोगुनी हो रही हैं

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं