दीपावली त्यौंहार के बाद 7 दिन बाद कृषि मंडी में व्यापार पुन: शुरू हो गया है। व्यापार मंडल के संरक्षक ताराचन्द बोहरा ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को लेकर कृषि मंडी में 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक व्यापार बंद रहा। सोमवार की दोपहर 12.15 बजे शुभ मुहुर्त में लक्ष्मीनारायण मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद व्यापार पुन: शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि व्यापार शुरू होने के साथ ही मंडी में करीब 10 हजार बोरी मूंगफली की आवक के साथ ही तिल, उडद, मूंग, ग्वार, कंडीशन, बाजरा, उडद व सरसों की भी आवक हुई। उन्होंने बताया कि मूंगफली 6000 से 6200 रूपए भाव रहे। इस दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, आदित्य कटारिया, शिवप्रकाश पारीक, ओमप्रकाश कोलाडा, घनश्याम शर्मा, कमल पहाडी, अमित कटारिया, संजय भाणजा, रामअवतार घाटी, केदार खंडेलवाल, रवि अग्रवाल, मुरारीलाल पण्डा, बन्टू जगतपुरा, महेन्द्र सुनारा, कालु धामाणी, बंटी कठमाणा, बुधराम जाट, राजेन्द्र चौधरी, पदम सैदरिया, गिर्राज सूरिया व रामू चौधरी सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं