भारत में बड़ी संख्या में लोग बाइक का उपयोग करते हैं। ऑफिस आने-जाने से लेकर अन्य कामों के लिए बाइक का उपयोग किया जाता है। अक्सर लोग अपनी बाइक के टायर्स के जल्दी घिसने से परेशान रहते हैं। किन कारणों से ऐसा होता है और किन बातों का ध्यान रखकर बाइक के टायर्स की उम्र (Bike Tyre Safety Tips) को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
भारत में रोजाना बड़ी संख्या में लोग बाइक का उपयोग एक जगह से दूसरी जगह आने जाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास तरह की लापरवाही के कारण बाइक के टायर समय से पहले ही खराब हो जाते हैं। किन कारणों से ऐसा होता है और किन बातों का ध्यान रखकर बाइक के टायर्स की उम्र को आसानी से बढ़ाया (Bike Tyre Safety Tips) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
बाइक के टायर में रखें हवा का सही प्रैशर
बाइक के टायर की उम्र को बढ़ाना है तो सबसे आसान उपाय टायर में हवा का सही प्रैशर रखना है। अगर आप बाइक के टायर में हवा का सही प्रैशर नहीं रखते हैं तो इससे न सिर्फ टायर की उम्र कम होती है बल्कि बाइक चलाते हुए फिसलने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा बाइक की हैंडलिंग पर भी इसका बुरा असर होता है। कम हवा के कारण इंजन को भी ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है जिसमें ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है और बाइक का माइलेज कम हो जाता है। कोशिश करें कि बाइक में कंपनी की जानकारी के मुताबिक ही हवा का प्रैशर रखें।