अफिनिटी हॉस्पिटल, तलवंडी चौराहा द्वारा बुधवार 6 नवंबर को अन्तर्राष्ट्रीय तनाव जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है और साथ ही तनाव को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाने के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है। इस कार्यशाला का समय दोपहर 1:30 से 2:30 बजे रहेगा। तनाव एक द्वन्द है, जो मन एवं भावनाओं में गहरी दरार पैदा करता है। उससे मन अशान्त, भावना अस्थिर एवं शरीर अस्वस्थता का अनुभव करते हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारत में तनाव और चिंता से जूझ रहे लोगों की संख्या बढ़ रही है और हर तीसरा व्यक्ति तनाव से जूझ रहा है। तनाव बहुत सी शारीरिक और मानसिक बिमारियों की वजह बनता है। इस कार्यशाला में डॉ. नीना विजयवर्गीय, मनोचिकित्सक एवं काउंसलर, एमबीबीएस, डीपीएम (साइकेट्री), एमआईपीएस द्वारा तनाव, इसके लक्षण, संभावित कारण, रोकथाम, बचाव के उपाय आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। इस कार्यशाला के दौरान काउंसलर व विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी कि कैसे तनाव से अपना बचाव किया जाए और किस तरह से जीवन में आने वाली तकलीफों का सामना प्रभावी ढंग से किया जाए। इस कार्यशाला का लाभ सभी उम्र और वर्ग के लोग उठा सकते हैं। अफिनिटी हॉस्पिटल की तरफ से आमजन की मदद के लिए एक टॉल फ्री नंबर (18008906996) भी जारी किया गया है, साथ ही हॉस्पिटल से संपर्क करने के लिए 6350180497 या 8005649782 पर कॉल किया जा सकता है।