मानसून सत्र में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रही है। तस्वीर पर भाजपा ने भी ट्वीट कर तंज कसा। हालांकि, राघव चड्ढा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए मजेदार जवाब दिया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भाजपा ने क्या कुछ कहा?
भाजपा ने तंज कसते हुए लिखा कि झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा। ऐसे में राघव चड्ढा ने भाजपा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि,
रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौवे ने चोंच मार दी। इस पूरी घटना की तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कौवे ने उनके ऊपर हमला किया और वे उससे बचने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं।
वहीं, दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी हिंदी में एक ट्वीट में व्यंग्य करते हुए कहा कि,
राघव चड्ढा पर कौवे के हमले की खबर से गहरा दुख हुआ। आशा है कि आप स्वस्थ होंगे।
एक अन्य ट्वीट में दिल्ली भाजपा ने राघव चड्ढा का वीडियो साझा करते हुए उन पर निशाना साधा। वीडियो में चड्ढा कहते सुनाई दे रहे हैं कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है और अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार नेता हैं। भाजपा ने चड्ढा को टैग करते हुए कहा आप इतना झूठ क्यों बोलते हैं?
कब का है यह वाक्या?
राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के मुखर सांसद हैं। मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। आप सांसद राघव की यह तस्वीर 24 जुलाई की है। वह राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद फोन पर बात करते हुए आ रहे थे। इतने में उनके सिर के ऊपर कौआ आया और उन्हें चोंच मारने की कोशिश की।