आजन्दा में पारम्परिक रूप से निकाली घास भेरू की सवारी

कापरेन क्षेत्र के आजन्दा गांव में रविवार को दोपहर 12 बजे घासभैरु की सवारी पारम्परिक रूप से निकली गई। गांव के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय परिसर के समीप दोपहर बाहर बजे शुभ मुहूर्त में गांव के पंच पटेलों की मौजूदगी में घासभैरु की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। बड़ा का चौक पर घासभैरू की पुजा अर्चना की गई और घास भैरू को विराजित किया गया। गाजे बाजे और डीजे के साथ शुरू हुई घासभेरू की सवारी गांव के मुख्य मार्गो में होते हुए वापस पहुंची,इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे।