दीपोत्सव के पावन पर्व पर आतिशबाजी का गहरा असर लोगो की आंखों पड़ने से आंखों की समस्या से प्रभावित 20 से अधिक लोग उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए पहुचे। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एमबीएस अस्पताल के विभागअध्यक्ष डॉ अशोक मीणा ने बताया कि पिछले दो दिन में दिवाली पर पटाखे चलने की वजह से लगभग 20 आंखों के मरीज नेत्र विभाग एमबीएस अस्पताल में आए।

  पटाखे चलाने की वजह से मरीजों को आंखों में।सामान्य से गंभीर चोट आई। मरीजों की उम्र। 10 से 22 वर्ष थी। ज्यादातर मरीजों को सामान्य चोटें थीं। लगभग चार मरीजों को गंभीर चोटे की वजह से उनको दिखना बंद हो गया था। ज्यादातर मरीजों का दवाई लेकर इलाज किया जा रहा है। एक मरीज का पटाखे चलाने की वजह से कांच का टुकड़ा आंख में चला गया। जिससे मरीज की आंख फट गई साथ में आंख की पलक भी कट गई और दिखाना बंद हो गया।

इसके लिए मरीज को आंख का ऑपरेशन किया गया। एक मरीज का पटाखे (अनार) चलाने की वजह से चेहरा झुलस गया।