देश में कोरोना वायरस के मामले और उससे होने वाली मौतों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. बीते शनिवार को कोरोना वायरस को 1890 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 210 दिनों में सबसे अधिक है. पिछले सात दिनों के मामलों की तुलना अगर उससे पिछले सात दिनों से की जाए तो कोरोना वायरस के मामलों में 78 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि इस दौरान 19 से बढ़कर 29 मौतें हुई हैं. शनिवार को सामने आए कोरोना वायरस के मामले पिछले साल 22 अक्टूबर के बाद से देश में सबसे ज्यादा था, तब 1,988 नए मामले दर्ज किए गए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात दिनों (19-25 मार्च) में, भारत में कोरोना वायरस के 8,781 नए मामले दर्ज किए, जो कि उससे पिछले सात दिनों में 4,929 से 78 फीसदी अधिक है. यह पिछले सप्ताह में देखी गई 85% वृद्धि के बराबर है. बता दें कि देश में पिछले छह हफ्तों से कोविड संक्रमण बढ़ रहा है. देश में दैनिक मामले लगभग आठ दिनों में दोगुने हो रहे हैं. दैनिक मामलों का सात-दिवसीय औसत शनिवार तक बढ़कर 1,254 हो गया था, जबकि आठ दिन पहले (17 मार्च) को यह संख्या 626 थी.
वहीं लगातार दूसरे हफ्ते महाराष्ट्र में पिछले सात दिनों में देश में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में 19 से 25 मार्च के बीच 1,956 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 12 मार्च से 19 मार्च तक 1,165 मामले थे. जो कि अभी 68 फीसदी अधिक है. जबकि अधिकांश राज्यों में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. इनमें हरियाणा, दिल्ली, यूपी, गुजरात, हिमाचल और गोवा शामिल है.