भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई। शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।भारत की पारी शुरू हो चुकी है। फिलहाल पहले दिन का तीसरा सेशन जारी है। भारत ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं।कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल और विल यंग ने अर्धशतक लगाया। मिचेल ने 129 बॉल पर 82 और यंग ने 138 बॉल पर 71 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप को मिला। न्यूजीलैंड की टीम एक समय के लिए 4 विकेट पर 159 रन बनाकर खेल रही थी। लेकिन यहां से टीम की पारी लड़खड़ाई और टीम ने 76 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। इन 6 में से 4 विकेट जडेजा ने और 2 विकेट सुंदर ने लिए।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं