राज्य की सात सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री व भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से मैदान में डट गई है. क्षेत्रों में जनता का भरपूर स्नेह मिल रहा है. इससे यह साफ है कि भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है. दरअसल, पार्टी ने सांसद अग्रवाल को देवली उनियारा सीट की जिम्मेदारी सौंपी है.सांसद ने कहा कि सभी देशभक्त, राष्ट्रभक्त व विकासवादी आज भी दीपावली मना रहे हैं और 23 नवंबर को भी दीपावली मनाएंगे. उन्होंने कहा कि सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के परिणाम बहुत उत्साहजनक आने वाले हैं. सांसद ने कहा कि इससे पहले सात में से महज एक सीट ही भाजपा के पास थी, शेष सीटों पर अन्य दलों का कब्जा रहा, लेकिन इस बार हालत बदले-बदले हैं. वहीं, नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी पिक्चर पूरी तरह से साफ चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सामूहिक ऊर्जा और माइक्रो मैनेजमेंट के साथ चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस सहित अन्य दलों में फूट के हालात है. मौजूदा आलम यह है कि जो कल तक एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ खड़े थे, वो आज एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सांसद अग्रवाल ने कहा कि वो खुद देवली-उनियारा विधानसभा को देख रहे हैं. यहां हरीश मीणा के भाई नमोनारायण मीणा ने अपने भाई पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के एक अन्य नेता नरेश मीणा ने पार्टी पर 5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया है.सांसद अग्रवाल ने कहा कि देवली उनियारा सीट पर फुटबॉल चल रहा है, जबकि भाजपा यहां बूथ स्तर पर पूरी योजना व ताकत के साथ लगी हुई है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि पार्टी इस उपचुनाव में सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. सांसद ने कहा कि देवली उनियारा की जनता सीएम भजनलाल के कार्यों पर इस बार मतदान करने वाली है. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हौसला बढ़ेगा. आगे चुनावी चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैसे तो हर चुनाव में चुनौती होती है. कोई भी चुनाव सहज नहीं होता है. यही वजह है कि भाजपा किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है. हर चुनाव को गंभीरता और पूरी तागत से लड़ती है. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. ऐसे में जहां भी उनकी उपयोगिता होगी शत प्रतिशत वो वहां सक्रिय तौर पर मैदान में उतरेंगी और प्रचार करेंगी.