राजस्थान में इस साल भी बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद नहीं हो सकेगी। केंद्र सरकार से एमएसपी पर खरीद के लिए मंजूरी और बजट नहीं मिला है। केंद्र से बजट मिले बिना एमएसपी पर खरीद का काम आगे नहीं बढ़ सकता। राज्य सरकार इस साल एमएसपी पर बाजरा खरीद से इनकार कर चुकी है।राज्य सरकार ने इस मामले में केंद्र से चिट्ठी लिखकर मांग की थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिली। इस साल बाजरे पर 2625 रुपए प्रति क्विंटल का एमएसपी है, लेकिन बाजार में किसानों को यह भाव नहीं मिल पाता। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बाजरे की सरकारी खरीद के मुद्दे पर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के जवाब के दौरान खूब हंगामा हुआ था।इस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों से एमएसपी पर बाजरा खरीदने की संभावनाओं पर कदम उठाने का आश्वासन दिया था। बजट सत्र में सरकार की तरफ से आश्वासन दिया, लेकिन इसे लेकर बजट तय नहीं हो पाया। एमएसपी पर बाजरा खरीदने के लिए करीब 1400 करोड़ का बजट चाहिए।खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है। अगले साल बाजरे की MSP पर खरीद के लिए कदम उठाए जाएंगे।