बूंदी जिले में विभिन्न क्षेत्र में लोग अशिक्षित होने व रोजगार का अभाव होने के कारण लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते चले आ रहे है ऐसे में मूलभूत सुविधा में मुख्य मकान / आवास है।बूंदी जिले में बसे कालबेलिया घूमन्तू एवं अर्द्ध घूमन्तू विमुक्त समाज की जातियों के लिए जमीन का पट्टा अभियान के अन्तर्गत पट्टा बनवाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।