राजस्थान में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के मुरलीपुरा, झोटावाड़ा सबसे ज्यादा प्रदूषित दर्ज हुआ। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 349 पर दर्ज हुआ। जो भिवाड़ी से भी ज्यादा रहा। वहीं सीतापुरा, प्रतापनगर, जगतपुरा के आसपास AQI 250 से ऊपर दर्ज हुआ। आसमान साफ होने से दूसरे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स सही रहा। आज सुबह अजमेर में AQI लेवल 106, अलवर में 109, भिवाड़ी रीको एरिया में 280, बीकानेर में 250, दौसा में 198, भरतपुर में 228, जोधपुर में 189, कोटा में 126, उदयपुर में 138 और नागौर में 148 पर दर्ज हुआ। वहीं, राजस्थान में गर्मी के तेवर बरकरार हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर बीकानेर-धौलपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिलानी, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन सभी शहरों में दिन का तापमान औसत से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर है। आमतौर पर अक्टूबर के आखिरी समय में इन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस आसपास रहता है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं