जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाडमेर, श्री जीवनलाल वृताधिकारी वृत चौहटन के निकट सुपरविजन मे श्री सोमकरण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय टीम द्वारा नकबजनी के मामले मे करीब एक साल से फरार चल रहे थाना स्तर के टॉप-10 आरोपी भगाराम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। 

कार्यवाही पुलिस - श्री सोमकरण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस टीम द्वारा सरहद लीलसर मे रात्री मे घर मे घुसकर गहने व नकदी चोरी केे मामले मे दर्ज मुकदमा संख्या 272/2023 धारा 457, 380 भादसं पुलिस थाना चौहटन मे मुलजिम भगाराम पुत्र कानाराम जाति जाट निवासी चितरोली भीयाड पुलिस थाना शिव को दिनांक 29.10.2024 को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाकर गहन पुछताछ की गई तो नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया जिस मुलजिम भगाराम को गिरफतार किया गया। प्रकरण मे मुलजिम से गहन अनुसंधान जारी है। मुलजिम भगाराम आले दर्जे का चोर है जिसके विरूध चोरी के 11 प्रकरण क्रमंश पुलिस थाना शिव पर 3, गिड़ा पर 3, ग्रामीण पर 3 तथा सदर पर 2 प्रकरण दर्ज होकर चालान हुए है।

पुलिस टीमः-

1. श्री सोमकरण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन

2. श्री जोगाराम सउनि पुलिस थाना चौहटन

3. श्री वीरसिह कानि 1914 पुलिस थाना चौहटन

4. श्री विशनसिह कानि 1897 पुलिस थाना चौहटन