श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अनिल पुरोहित आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम बालोतरा व श्री चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल के नेतृत्व में गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा लूणी नदी सरहद तिलवाड़ा से अवैध बजरी खनन / परिवहन में प्रयुक्त दो बिना नम्बरी ट्रेक्टर, 03 ट्रोली, व एक जेसीबी मशीन को जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 30.10.2024 की शाम को डीएसटी बालोतरा को सूचना मिली कि सरहद तिलवाड़ा में लूणी नदी के अन्दर अवैध रूप से बजरी का खनन हो रहा है। जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रोली खड़े हैं। वगैरा सूचना पर पुलिस टीम थाने से रवाना होकर सरहद तिलवाड़ा माफिक सूचना के लूणी नदी में पहुंची जहां पर लूणी नदी के अन्दर दो बिना नम्बरी ट्रेक्टर मय ट्रोली, एक ट्रोली व एक बिना नम्बरी जेसीबी मशीन अवैध बजरी खनन / परिवहन करते पाये गये। उक्त एक जेसीबी मशीन व दो बिना नम्बरी टेक्ट्रर मय ट्रोली को लूणी नदी में छोड़कर उनके चालक मौके से भाग गए तथा एक ट्रोली को लूणी नदी में छोड़कर चालक टेक्ट्रर लेकर भाग गया। उक्त दो ट्रेक्टर, 03 ट्रोली व एक जेसीबी मशीन को जब्त कर पुलिस थाना जसोल पर प्रकरण संख्या 221/2024 धारा 303(2) बीएनएस. व धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
डीएसटी बालोतराः-
1. श्री धन्नाराम कानि.
2. श्री धर्मेन्द्र सिंह कानि.
3. श्री नारायण राम कानि.
4. श्री मुकेश चाकानि,
पुलिस थाना जसोलः-
1. श्री रामाराम हैडकानि, 788
2. श्री आदेश कानि. 23
3. श्री प्रकाश कानि. 159
4. श्री मनोहरदान कानि. 1161