दिवाली की शुभकामनाओं और पर्व की खुशियां साझा करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन बोरखेड़ा स्थित आश्रम में मानसिक विमंदित बच्चों के बीच पहुंचें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर दीपोत्सव का उल्लास साझा किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कलेक्टर डॉ. गोस्वामी ने बच्चों से संवाद कर उनकी दिनचर्या के बारे में जाना और उनसे गीत, कविता एवं नृत्य प्रस्तुत करने का आग्रह किया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे दीपावली का माहौल और भी आनंदमय हो गया।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को कपड़े, फल, चॉकलेट, और पटाखे वितरित किए। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी पसंद-नापसंद के बारे में जाना, जैसे कि उनके मित्र कौन हैं, नृत्य किसे पसंद है, और भोजन में क्या पसंद करते हैं।

इसके बाद कलेक्टर डॉ. गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुहन ने छात्रावास, स्कूल, मेडिकल रूम एवं फिजियोथैरेपी रूम का अवलोकन किया। उन्होंने आश्रम संचालकों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया, जिससे बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक सविता कृष्णिया ने बताया कार्यक्रम में 52 बच्चों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ दीपावली का पर्व धूम धाम से मनाया। गंगा विज़न के सचिव अनिल जैन ने आश्रम में बच्चों की संख्या, उनकी दिनचर्या, और दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रस्तुत की। 

इस अवसर पर गंगा विज़न की प्रोजेक्ट डायरेक्टर शुभी सिंह सहित आश्रम के स्टाफ उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साह को और बढ़ाया।