नागपुर पुलिस ने विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की पहचान कर लेने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक धमकियों के पीछे नागपुर के गोंदिया का रहने वाला 35 साल का जगदीश उइके है। पहचान उजागर होने के बाद वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। नागपुर पुलिस की स्पेशल ब्रांच के मुताबिक उइके को 2021 में एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह आतंकवाद पर किताब लिख चुका है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्वेता खेडकर के नेतृत्व में जांच में उइके के ई-मेल से जुड़ी जानकारियां सामने आईं। उसने प्रधानमंत्री कार्यालय, रेलमंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, एयरलाइंस कार्यालयों, पुलिस महानिदेशक और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) समेत विभिन्न सरकारी निकायों को ई-मेल भेजे थे। सोमवार को भी उसने एक ई-मेल भेजा था। इसमें धमकी दी गई थी कि अगर उसे गुप्त आतंकी कोड के बारे में जानकारी देने का मौका नहीं दिया गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेगा। उसने आतंकी खतरों के बारे में अपनी जानकारी पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का अनुरोध भी किया था। उइके को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। अधिकारियों के कहा कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिछले 13 दिन में देशभर में 300 से ज्यादा उड़ानों को धमकियां मिलीं। सरकारी एजेंसियों ने पहले बताया था कि ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं। धमकियों के कारण कई फ्लाइट्स में देरी हुई। हवाई अड्डों और अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं