बजरी परिवहन के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही में अवैध बजरी भरे हुऐ दो ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त

बूंदी। शनिवार को अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण के विरुद्ध बून्दी पुलिस एवं वन विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में अवैध बजरी भरे हुऐ दो ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किए गए।

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण के विरुद्ध बून्दी पुलिस एवं वन विभाग द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 स्थानो रोटेदा जंगल व डोलर के जंगलो में दबिश दी गई। 22 जून को दबिश के दौरान चम्बल नदी की काली बजरी से भरी हुई 2 ट्रेक्टर ट्रोली सहित आरोपियों को डिटेन किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग रोटेदा नाका के. पाटन को सुपुर्द किया गया है।

चंबल की बजरी का हो रहा था अवैध परिवहन 

अवैध खनन/ परिवहन/ भण्डारण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत कापरेन थानाधिकारी कमल सिंह सहित पुलिस टीम व वन विभाग के रोटेदा नाका प्रभारी अतुल गुर्जर ने मय जाप्ते के संयुक्त कार्यवाही करते हुए रोटेदा जंगल व डोलर के जंगलो में दबिश देकर 2 ट्रेक्टर महिन्द्रा 575 बिना नम्बरी चेचिस नं. MBNGAALDBLRG328 व ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन नं. RJ08 RB 3757 मय अवैध रेत से भरे हुए मिले। जिनमे चम्बल नदी से लाई हुई काली रेत भरी होना पाए जाने पर ट्रेक्टर चालको से चम्बल नदी की रेत भरकर परिवहन करने बाबत् अनुज्ञा पत्र मांगा तो ट्रेक्टर चालकों ने नही होना बताया। जिस पर बिना अनुज्ञापत्र अवैध बजरी का चोरी छुपे चम्बल नदी से परिवहन करना दण्डनीय अपराध होने से मौके पर कार्यवाही हेतु वन विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु सूचित किया। मौके पर वन विभाग के अधिकारियों के उपस्थित आने पर उक्त दोनो ट्रेक्टर मय अवैध बजरी से भरी हुई ट्रोली मय चालकों को वन विभाग रोटेदा नाका के. पाटन को सुपुर्द किया गया। 

कार्यवाही के दौरान कमल सिंह उप.नि. थानाधिकारी, जितेन्द्र, हसीन मोहम्मद, रामराज, नवीन, हेमन्त व वनकर्मी शुभम वैष्णव मौजूद रहे।